Hardik Pandya shares adorable Throwback Video with his son Agastya on Insagram | वनइंडिया हिंदी

2020-11-07 80

Hardik Pandya, who is currently in Dubai for the ongoing IPL 2020 tournament, is missing his family especially son Agastya. And his latest Instagram post is a testament to that. The cricketer has shared some priceless throwback moments with his son alongside a heartfelt caption.

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में हार्दिक पांड्या ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा स्टोनविक से शादी की थी और हाल ही में उनका एक बेटा हुआ था जिसका नाम अगस्त्या है। लेकिन कोरोना काल में आईपीएल खेल रहे हार्दिक को अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर आना पड़ा।

#HardikPandya #AgastyaPandya #NatasaStankovic